दुर्गापूजा महोत्सव में संघ की बताई जा रही गाथा:सुल्तानपुर में खाटू श्याम बाबा का सजा दरबार, संघ के विभाग प्रचारक कर रहे आरती भोग

सुल्तानपुर में दुर्गापूजा महोत्सव के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा स्थापित खाटू श्याम बाबा का एक विशेष पंडाल श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित कर रहा है। शहर में सैकड़ों अन्य पूजा पंडालों और आकर्षक रोशनी के बीच, यह पंडाल अपनी अनूठी थीम के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है। यह पंडाल नगर कोतवाली क्षेत्र के मेजरगंज ठठेरी बाजार में स्थित है। बाल दुर्गापूजा समिति के 44 वर्षीय बाल दुर्गा पंडाल के ठीक बगल में, आरएसएस ने पहली बार खाटू श्याम बाबा का यह दरबार सजाया है। अंकित अग्रहरि इस पंडाल की सजावट और अन्य व्यवस्थाओं की देखरेख कर रहे हैं। एलईडी स्क्रीन के माध्यम से भी संघ का प्रचार किया जा रहा पंडाल के भीतर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वीर गाथा दर्शाती दर्जनों तस्वीरें लगाई गई हैं, जिनमें संघ के वस्त्र और शस्त्र भी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, संघ के संस्थापकों के चित्र भी प्रदर्शित किए गए हैं। आयोजकों के अनुसार, संघ के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, इसके इतिहास और कार्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह पंडाल स्थापित किया गया है। पंडाल से कुछ ही दूरी पर 12×8 फुट की एलईडी स्क्रीन के माध्यम से भी संघ का प्रचार किया जा रहा है। आरएसएस के विभाग प्रचारक श्री प्रकाश, प्रांत प्रचारक युद्ध वीर सिंह और डॉ. एके सिंह प्रतिदिन पंडाल में आरती और भोग करने पहुंच रहे हैं। उन्होंने युवाओं के इस प्रयास की सराहना की है। स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक धर्मेंद्र द्विवेदी और सह संयोजक राजीव तिवारी ने भी यहां आकर पूजन-अर्चन किया। अनुज अग्रहरि और मनोज अग्रहरि सहित कई अन्य कार्यकर्ता प्रतिदिन इस आयोजन में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zGcoZKu