दुर्गागंज मार्ग पर गड्ढा मुक्ति कार्य मानकविहीन:ग्रामीणों ने गुणवत्ता पर सवाल उठाए, प्रदर्शन किया
भदोही जिले में दुर्गागंज से करणपुर, हरदुआ होते हुए सराय कंसराय तक जाने वाले मुख्य मार्ग पर चल रहे गड्ढा मुक्ति कार्य में गंभीर लापरवाही सामने आई है। ग्रामीणों ने कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए प्रदर्शन किया है। उनका आरोप है कि यह कार्य मानकों के विपरीत किया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क मरम्मत के दौरान न तो रोलर का उपयोग किया जा रहा है और न ही कोई सक्षम अधिकारी इसकी निगरानी कर रहा है। कर्मचारियों ने केवल गिट्टी डालकर औपचारिकता पूरी की और मौके से चले गए। इससे कार्य की गुणवत्ता पर संदेह पैदा हो गया है। स्थानीय निवासी पप्पू कुमार कनोजिया ने बताया, “कर्मचारी आए, बिना रोलर चलाए गिट्टी डालकर चले गए।” दया शंकर पांडे, धर्मराज पांडे, सुंदर, लल्लू और अजय कुमार गौतम सहित अन्य ग्रामीणों ने भी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्य पूरी तरह से मानकविहीन है। उन्होंने आशंका जताई कि इस तरह के घटिया काम से सड़क कुछ ही दिनों में फिर से खराब हो जाएगी। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और संबंधित विभाग के अधिकारियों से इस मामले की जांच कराने और दोषी कर्मचारियों व ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि सार्वजनिक धन की बर्बादी रोकने के लिए ऐसे भ्रष्टाचार पर तत्काल रोक लगनी चाहिए।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Tgm6YuK
Leave a Reply