दीपावली से पहले मिठाइयों और तेल के नमूने लिए गए:लखनऊ में 3.21 क्विंटल खाद्य पदार्थ सीज; ₹73,880 की सामग्री जब्त
दीपावली और भाईदूज के त्योहारों पर मिलावटखोरों पर लगाम कसने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया है। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश तथा जिलाधिकारी लखनऊ के निर्देश पर जिले भर में मिठाइयों, नमकीन, घी और तेल की जांच के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। सहायक आयुक्त (खाद्य)-II विजय प्रताप सिंह ने बताया कि शहर के विभिन्न इलाकों में औचक निरीक्षण कर कई प्रतिष्ठानों से 14 खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित किए। इस दौरान कई जगहों पर गड़बड़ियां मिलने पर 321 किलोग्राम खाद्य सामग्री को सीज किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹73,880 बताई जा रही है। खोया, घी और तेल पर प्रशासन की पैनी नजर निरीक्षण के दौरान सरोसा भरोसा (काकोरी), गोमती नगर, जानकीपुरम विस्तार, चिनहट और सिटी स्टेशन रोड इलाके की दुकानों और डेयरियों को जांचा गया। गोमती नगर स्थित मां गायत्री मिष्ठान भंडार से 13 किलोग्राम घी (₹7800 मूल्य) सीज किया गया, जबकि कुमरांवा बाबगंज रोड, बीकेटी स्थित प्रतिष्ठान को कमियां मिलने पर इम्प्रूवमेंट नोटिस जारी की गई।इंडिक फार्म नेचुरल्स प्राइवेट लिमिटेड (जानकीपुरम विस्तार) से 88 किलो सरसों का तेल (₹25,520 मूल्य) सीज किया गया। इसी तरह बालाजी ऑयल्स एंड फूड्स, सतरिख रोड चिनहट से 89 किलो सरसों का तेल (₹21,360 मूल्य) और संकट मोचन इंटरप्राइजेज, सिटी स्टेशन रोड से 43 किलो तेल (₹6,880 मूल्य) जब्त किया गया। इसके अलावा शिखर ब्रांड रिफाइंड सोयाबीन तेल के 88 किलो (₹12,320 मूल्य) का भी सीजर किया गया। मिठाइयों और मसालों के भी लिए गए नमूने निरीक्षण टीम ने अर्यान्स गृह उद्योग, काकोरी से सूजी पेड़ा, गर्ग एजेंसी, संजय गांधीपुरम से करी पाउडर मसाला, और यादव दूध डेयरी, हरदोईया नगराम रोड से खोवा का नमूना लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा। कुल मिलाकर, टीम ने खोया, घी, सरसों तेल, सोयाबीन तेल, सूजी पेड़ा, करी मसाला सहित 14 नमूने विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला में भेजे हैं। रिपोर्ट आने पर होगी कानूनी कार्रवाई सहायक आयुक्त (खाद्य) विजय प्रताप सिंह ने बताया कि सभी नमूनों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के अंतर्गत परीक्षण हेतु भेजा गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद संबंधित प्रतिष्ठानों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/kwQHYIs
Leave a Reply