दीपावली से पहले खाद्य विभाग की कार्रवाई:देवरिया में दूषित मिठाई और पनीर नष्ट, तीन दुकानों में छापेमारी

दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाईदूज जैसे आगामी त्योहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जिले में सघन अभियान चलाया है। इस अभियान का उद्देश्य आम जनता को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना है। शनिवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव मिश्र के नेतृत्व में महुआडीह चौराहे पर स्थित कई मिठाई दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान तीन दुकानों पर छापेमारी कर पनीर का एक और छेना मिठाई के दो नमूने लिए गए। जांच में ये नमूने मानव उपभोग के लिए अनुपयुक्त पाए गए। इसके बाद, लगभग 17 किलोग्राम रंगीन लड्डू और 6 किलोग्राम पनीर मौके पर ही नष्ट कर दिए गए। 2 तस्वीरें देखिए… इसके अतिरिक्त, नगर पालिका पुरवा चौराहा स्थित विजय स्वीट्स से गुलाब जामुन का एक नमूना भी संग्रहित किया गया। विभाग ने अब तक जिले में कुल 11 छापे मारे हैं और 16 नमूने लिए हैं। इस कार्रवाई के तहत, ₹11,060 की अनुमानित कीमत वाली कुल 46 किलोग्राम दूषित मिठाई नष्ट की गई है। निरीक्षण टीम ने सभी प्रतिष्ठानों पर ग्राहक संतुष्टि फीडबैक स्टिकर भी लगाए और उन्हें स्वच्छता एवं गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिए। सभी संग्रहित नमूनों को खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, लखनऊ भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमचंद्र, घनश्याम वर्मा, राम यादव और नेहा त्रिपाठी शामिल रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/sUpeXNq