दिव्यांग अंजली को मिली ट्राईसाइकिल:बलरामपुर में खबर के बाद छह महीने का इंतजार खत्म
बलरामपुर। देवीपाटन गांव की दिव्यांग अंजली को आखिरकार ट्राईसाइकिल मिल गई है। छह महीने के लंबे इंतजार और प्रशासनिक उदासीनता के बाद दैनिक भास्कर में खबर प्रकाशित होने पर प्रशासन ने यह सुविधा उपलब्ध कराई। दैनिक भास्कर की खबर का व्यापक असर हुआ। विकलांग कल्याण अधिकारी तनुज त्रिपाठी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अंजली को ट्राईसाइकिल प्रदान की। अंजली को कहीं भी आने-जाने के लिए अपने भाई लवकुश पर निर्भर रहना पड़ता था। लवकुश उसे या तो साइकिल पर बैठाकर लाता था या कंधे पर उठाकर विकास भवन तक पहुंचाता था। उनका उद्देश्य सरकारी योजना के तहत अंजली को ट्राईसाइकिल दिलाना था, लेकिन उन्हें महीनों तक केवल आश्वासन ही मिलते रहे। ट्राईसाइकिल मिलने से अंजली की आवाजाही आसान हो गई है। अब उसे अपने भाई के सहारे की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे उसकी आत्मनिर्भरता बढ़ेगी। परिवार में भी इस सुविधा को लेकर खुशी का माहौल है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LDRQHAP
Leave a Reply