दिव्यांगों ने की पेंशन बढ़ाने की मांग:ललितपुर में 10 हजार रुपए मासिक करने के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन

बुन्देलखण्ड विकलांग फाउण्डेशन के जिलाध्यक्ष बालकिशन प्रजापति के नेतृत्व में दिव्यांगों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रदर्शन किया। 20 से अधिक दिव्यांगों ने जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि दिव्यांग बेसहारा और बेरोजगार हैं। सरकार द्वारा दी जा रही एक हजार रुपए की मासिक पेंशन से परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों की पेंशन हर वर्ष बढ़ाई जाती है। दिव्यांगों की स्थिति को देखते हुए पेंशन राशि बढ़ाकर 10 हजार रुपए प्रतिमाह करने की मांग की गई। इस दौरान रामगोपाल, कल्लू, जमना प्रसाद, मुकेश कुमार, करन, शिवकुमार, गुलाब, रामसहाय, शाहिद राईन, अनिप, अनिल राठौर सहित कई दिव्यांग मौजूद रहे।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर