दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर अज्ञात व्यक्ति की मौत:इटावा में स्टेशन के पास ट्रेन से हुआ हादसा, पहचान की कोशिश जारी
दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर भरथना रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर एक दुर्घटना हुई। पोल संख्या 1137/26 के पास एक 30 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। शव डाउन लाइन के बीच ट्रैक पर मिला। रेलवे ट्रैकमैन ने शव को ट्रैक से हटाया। इसके बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया। सभी ट्रेनें अपने गंतव्य की ओर रवाना हुईं। थाना उप निरीक्षक भगवान सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। शव को पहचान के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply