दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने कारतूस सप्लायर को पकड़ा:मुरादाबाद का इश्तेकार दिल्ली में वांटेड था; कटघर में किराए के घर से पकड़ा गया
दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने मुरादाबाद पुलिस की मदद से कारतूस बनाने और सप्लाई करने वाले इश्तेकार को अरेस्ट किया है। इश्तेकार कटघर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। स्थानीय पुलिस उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी कर चुकी है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने कुछ समय पहले रामपुर के 2 युवकों को अवैध हथियारों के साथ अरेस्ट किया था। दिल्ली पुलिस की पूछताछ में रामपुर के दोनों युवकों ने बताया था कि उन्हें कारतूसों की सप्लाई मुरादाबाद में रहने वाला इश्तेकार करता था।
इसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच इश्तेकार की तलाश में जुटी थी। वो दिल्ली पुलिस के रिकॉर्ड में वांटेड था। उसे खोजते हुए दिल्ली पुलिस की टीम बुधवार को मुरादाबाद पहुंची। स्थानीय पुलिस की मदद से पुलिस ने इश्तेकार के ठिकाने पर छापा मारा। वो कटघर के करुला इलाके में किराए के मकान पर पकड़ा गया। औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दिल्ली पुलिस इश्तेकार को अपने साथ ले गई।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply