दालमंडी प्रोजेक्ट के लिए 191 करोड़ रुपए का मुआवजा तय:PWD खोलेगा कैंप कार्यालय, 186 मकान मालिकों को मिलेगा
वाराणसी के दालमंडी चौड़ीकरण प्रोजेक्ट की कवायद बारिश के बाद तेज होगी। इसके तहत अतिक्रमण की जद में आए 186 मकानों के मालिकों को मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी दालमंडी गली में ही कैंप कार्यालय खोलेगा, जिससे लोगों को नदेसर स्थित दफ्तर तक न जाना पड़े। पीडब्ल्यूडी ने दालमंडी प्रोजेक्ट के लिए कुल 191 करोड़ रुपए का मुआवजा निर्धारित किया है। एक्सईएन केके सिंह ने बताया कि कैंप कार्यालय इसी सप्ताह शुरू हो जाएगा। यहां दस्तावेज जमा करने से लेकर मुआवजे का चेक जारी करने तक की पूरी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। स्थानीय स्तर पर सहूलियत
अधिकारियों के मुताबिक, कैंप कार्यालय में कम्प्यूटर की व्यवस्था होगी और यह प्रधान कार्यालय से अटैच रहेगा। मकान मालिकों को केवल अपने जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे। इसके बाद चेक के जरिए मुआवजा मिल जाएगा और संबंधित संपत्तियां सरकार के नाम दर्ज कर दी जाएंगी। अब जानिए क्या है दालमंडी का प्रोजेक्ट…
वाराणसी की दालमंडी गली को मॉडल सड़क के रूप में विकसित किया जाना है। प्रधानमंत्री ने अपने 51वें काशी के दौरे पर इस कार्य का शिलान्यास किया था। इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से 215.88 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। 186 भवन, दुकान स्वामियों को 191 करोड़ रुपए मुआवजा के रूप में दिए जाएंगे। 60 फुट चौड़ी होगी सड़क
पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के अनुसार नई सड़क से लेकर चौक थाने तक 650 मीटर की दाल मंडी गली को 60 फुट चौड़ा किया जाना है। इसमें 30 फुट की सड़क और दोनों तरफ 15-15 फुट की पटरी होगी। इसके अंदर बिजली, सीवर और पानी की व्यवस्था अंडरग्राउंड की जाएगी। यहां तारों का जंजाल साफ किया जाएगा। मार्केट होगी पहले से बेहतर
विभाग की मानें तो चौड़ीकरण के बाद मार्केट में आवाजाही में आसानी होगी। साथ ही मार्केट में लोग पहले से बेहतर तरीके से काम कर पाएंगे। सभी भवन चिह्नित और रजिस्टर्ड कर लिए गए हैं। जल्द ही मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply