दानपुर में तालाब में मिला युवक का शव:शराब के नशे में डूबने की आशंका, मौके पर पहुंची पुलिस
पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के दानपुर गांव में रविवार को एक युवक का शव तालाब में उतराता हुआ मिला। मृतक की पहचान गांव निवासी 32 वर्षीय पवन विश्वकर्मा पुत्र पप्पू विश्वकर्मा के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि पवन की मौत शराब के नशे में तालाब में डूबने से हुई है। बताया जा रहा है कि वह नशे का आदी था और संभवतः संतुलन बिगड़ने के कारण गहरे तालाब में गिर गया। जलकुंभी में फंसने से उसकी मौत होने की संभावना है। घटना की जानकारी ग्रामीणों को अगले दिन तब हुई, जब उन्होंने तालाब के किनारे शव देखा। सूचना मिलते ही पश्चिम शरीरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मामले की आवश्यक जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पवन की मौत से परिजनों में गहरा शोक व्याप्त है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zh7QDKZ
Leave a Reply