दशहरे पर बरेली में ट्रैफिक रूट में बड़ा बदलाव:सुबह 7 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश बंद, बसों का रूट भी बदला
बरेली में दशहरा पर्व के अवसर पर यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। यह रूट डायवर्जन बृहस्पतिवार, 3 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से लागू होगा और दशहरा मेला तथा रावण दहन कार्यक्रमों की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने इस संबंध में विस्तृत योजना जारी की है। इस दौरान शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही, रोडवेज बसों के मार्गों में भी परिवर्तन किया गया है। यह कदम भीड़-भाड़ और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है। एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने बताया कि नागरिकों से अपील की गई है कि वे डायवर्जन का पालन करें और अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित मार्गों पर जाने से बचें। दिल्ली, रामपुर, नैनीताल और पीलीभीत की ओर से आने वाले भारी वाहन झुमका तिराहा से परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र रोड नंबर-1 होते हुए बड़ा बाइपास और ट्रांसपोर्ट नगर तक आवाजाही कर सकेंगे। इसी प्रकार, दिल्ली, रामपुर, नैनीताल और पीलीभीत से लखनऊ जाने वाले वाहन झुमका तिराहा से बिलवा, विलयधाम और रजऊ परसपुर तिराहा होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। दिल्ली, नैनीताल और पीलीभीत से बदायूं की ओर जाने वाले वाहनों के लिए मिनी बाइपास, इज्जतनगर, डेलापीर, सौ फुटा पूर्वी, ईसाइयों की पुलिया, बियावानी कोठी, कैंट, वीरांगना चौक और बुखारा मोड़ से होकर मार्ग परिवर्तित किया गया है। दशहरा मेले के दौरान अधिक भीड़ होने की स्थिति में कुछ स्थानों पर चार पहिया वाहन, ऑटो और ई-रिक्शा का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इन स्थानों में इज्जतनगर तिराहा, अशोक नगर तिराहा, सूद धर्मकांटा से कोहाड़ापीर की ओर, मूर्ति नर्सिंग होम से गंगापुर, मठ की चौकी की ओर, श्यामतगंज चौराहा से कालीबाड़ी की ओर, बरेली कॉलेज, पटेल चौक और चौपुला चौराहे से नावल्टी की ओर शामिल हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/bxay4Hh
Leave a Reply