दशहरा मेले में बच्चों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता:लखीमपुर-खीरी में सनातन संस्कृति, राष्ट्र प्रेम पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए

लखीमपुर खीरी में दशहरा मेले के सांस्कृतिक मंच पर बच्चों की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नगर पालिका परिषद और जेसीआई लखीमपुर खीरी के संयोजन में, यह प्रतियोगिता स्व. डॉ. रवि श्रीवास्तव की स्मृति में आयोजित हुई। इसमें सनातन संस्कृति, राष्ट्र प्रेम, रामायण, स्वदेशी, लोक गीत और नृत्य पर आधारित मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पालिका परिषद लखीमपुर की अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव, समाजसेवी कपिल श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि डॉ. बीना चौरसिया और डॉ. राखी चौहान, तथा मेलाध्यक्ष कौशल तिवारी एडवोकेट ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर समाजसेवी साहित्यकार राम मोहन गुप्त सहित विभिन्न समाजसेवियों और प्रतिभाओं का सार्वजनिक अभिनंदन भी किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन जेसीआई लखीमपुर के अध्यक्ष शुभम टंडन के नेतृत्व में हुआ। सचिन अग्रवाल, विश्वास सेठ, राहुल माथुर और अंकित मित्तल ने निर्देशन किया, जबकि कनिष्क बरनवाल और राजेश पटेल ने मार्गदर्शन प्रदान किया। राम मोहन गुप्त और विशाल सेठ ने संयुक्त संचालन किया, और कुलदीप गुप्ता व सौरभ वर्मा ने समन्वय की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में डॉ. रवि मेमोरियल स्कूल विजेता रहा, जबकि नेशनल पब्लिक स्कूल ओयल उपविजेता बना। नव भारत पब्लिक स्कूल, गुरु गोविंद सिंह एकेडमी और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज को सांत्वना पुरस्कार मिले। सीनियर वर्ग में नेशनल पब्लिक स्कूल ओयल ने विजेता का खिताब जीता, गुरु गोविंद सिंह एकेडमी उपविजेता रही, तथा नव भारत पब्लिक स्कूल और एकलव्य स्पोर्ट्स एकेडमी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। जेसी मीता गर्ग, कुमकुम गुप्ता और मंजू बरनवाल ने प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/b739ja2