दवा लेने गए दंपती की सड़क हादसे में मौत:तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, भतीजा घायल, चालक फरार

उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती की मौत हो गई। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के कादरचौक रोड पर शेखूपुर गांव के पास यह हादसा हुआ। बिनावर थाना क्षेत्र के अहिरवारा गांव निवासी पप्पू (45) अपनी पत्नी आसमां (40) और भतीजे यूसुफ (24) के साथ रमजानपुर गांव दवा लेने गए थे। वापसी के दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। यूसुफ को मामूली चोटें आईं। कार चालक मौके से फरार
पप्पू को करीब 20 दिन पहले आंवला रोड पर हुए एक हादसे में कॉलर बोन में फ्रैक्चर हुआ था। वह रमजानपुर के एक वैद्य से इलाज करवा रहे थे। उसी की दवा लेने वह पत्नी और भतीजे के साथ गए थे। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है। दंपति की मौत से उनका 11 वर्षीय इकलौता बेटा फरहान अनाथ हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर