दलित पर जातिसूचक शब्दों के विरोध पर फायरिंग:बुलंदशहर में आरोपी के खिलाफ कोतवाली नगर में एफआईआर दर्ज

नगर की ज्ञानलोक कॉलोनी में जातिसूचक शब्दों का विरोध करने पर एक दलित व्यक्ति पर फायरिंग की गई। पीड़ित श्यामचंद ने आरोप लगाया है कि रणजीत नामक व्यक्ति ने उन पर जानलेवा हमला करते हुए गोली चलाई। इस मामले में आरोपी के खिलाफ कोतवाली नगर में एफआईआर दर्ज की गई है। दर्ज एफआईआर के अनुसार, पीड़ित श्यामचंद ने बताया कि मोहल्ले का ही रहने वाला रणजीत पुत्र रामवीर उनसे पुरानी रंजिश रखता है। रणजीत अक्सर सार्वजनिक स्थानों पर खड़े होकर श्यामचंद को जातिसूचक शब्दों से अपमानित करता था। कई बार समझाने के बावजूद रणजीत अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। सोमवार शाम करीब 6 बजे श्यामचंद अपने घर से परचून की दुकान पर सामान लेने जा रहे थे। वीरपाल के दरवाजे पर उन्हें रणजीत मिला, जिसने फिर से जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उन्हें अपमानित करना शुरू कर दिया। जब श्यामचंद ने इसका विरोध किया और रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही, तो रणजीत और अधिक क्रोधित हो गया। उसने श्यामचंद के साथ मारपीट की, गाली-गलौज की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। आरोपी रणजीत ने श्यामचंद के मुंह में पिस्टल घुसा दी और धमकी देते हुए कहा, “साले चमटटे के तू मेरे खिलाफ रिपोर्ट करेगा। साले तेरा काम ही तमाम कर देता हूँ।” इसी दौरान राह चलते कई लोग वहां आ गए और उन्होंने रणजीत के हाथ से पिस्टल निकालकर श्यामचंद को बचाया। जैसे ही श्यामचंद अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे, रणजीत ने जान से मारने की नीयत से पीछे से फायर कर दिया। संयोगवश, श्यामचंद का पैर फिसल गया और वह गिर गए, जिससे उनकी जान बच गई। एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LTjFWfc