दलित की जमीन हड़पने का मामला:प्रधान ने शराब पिलाकर कराया फर्जी बैनामा; थाने पर नहीं हुई सुनवाई, एसपी से शिकायत

सुलतानपुर में एक दलित परिवार से जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। कूरेभार थाना क्षेत्र के सुरजीपुर रतापुर गांव की सोनी ने गांव के प्रधान अंबुज तिवारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 11 सितंबर को प्रधान अंबुज तिवारी सुबह नौ बजे सोनी के घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि सोनी के पिता की मौत के बाद जमीन की वरासत करवानी है। प्रधान की बात पर विश्वास कर सोनी ने अपने पति जयप्रकाश को उनके साथ भेज दिया। जयप्रकाश को चार पहिया वाहन में बिठाया गया। गाड़ी में गांव के गोलू, कन्हैया लाल और दो अज्ञात लोग मौजूद थे। धनपतगंज पहुंचकर आरोपियों ने जयप्रकाश को नशीला पदार्थ पिला दिया। उन्हें धमकी दी गई कि तहसील में जो कागज दिखाएं, उस पर अंगूठा लगा दें। प्रधान ने बिना पैसे दिए जयप्रकाश की सारी जमीन का फर्जी बैनामा अपने नौकर कन्हैया लाल के नाम करवा लिया। शाम को जयप्रकाश को घर के पास छोड़ दिया गया। अगली सुबह जब सोनी ने पति के हाथ में स्याही देखी, तब जयप्रकाश ने रोते हुए पूरी घटना बताई। पीड़ित परिवार जब प्रधान के घर गया और जमीन के बारे में पूछा, तो उन्हें धमकी दी गई। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी मिली। कहीं सुनवाई न होने पर पीड़ित दंपति एसपी कार्यालय पहुंचे। एसपी ने थाने भेजकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर