थार सवार हमलावरों ने युवक को पीटा, VIDEO:कानपुर में सड़क पर दौड़ाकर लात-घूसे और बेल्टें मारीं, राहगीरों ने बचाया

कानपुर में कार और थार सवार 6 हमलावरों ने एक युवक पर हमला कर दिया। सड़क पर लात-घूंसों और बेल्टों से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने युवक को बचाया। साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद थार सवार हमलावर फरार हो गए। मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है। चाय पी रहा था युवक, लोगों ने बचाया
जानकारी के अनुसार, बिठूर रोड निवासी राजू पटेल किसी निजी कार्य से कल्याणपुर पनकी रोड गया था। वह यादव टी स्टॉल के पास खड़े होकर चाय पी रहा था। राजू का आरोप है कि तभी एक थार और एक स्कार्पियों से करीब 6 से अधिक लोग आए और जब तक युवक कुछ समझ पाता कि तब तक सभी ने उसे पीटना शुरू कर दिया। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दबंगों ने युवक को इतना पीटा की उसे अधमरा कर दिया। क्षेत्रीय लोगों ने बीच बचाव का प्रयास किया तो दबंगों उनसे भी भीड़ गए। दबंगों के जाने के बाद स्थानीय लोगों ने 112 नंबर डायल कर घटना की सूचना पुलिस को दी, पुलिस के आने से पहले सभी दबंग मौके से फरार हो गए। वहीं, कल्याणपुर थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि घटना कि जानकारी हुई है, एक वीडियो मारपीट का सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FrqPYVe