थप्पड़ के बदले नौकरानी ने चुराए 70 लाख के जेवर:मुरादाबाद में निर्यातक की पत्नी ने नौकरानी की बेटी को मार दिया था थप्पड़;डायमंड-गोल्ड के जेवर चुराए
मुरादाबाद पुलिस ने एक निर्यातक की घरेलू नौकरानी से 70 लाख रुपए के जेवर बरामद किए हैं। इसमें डायमंड और प्लेटिनम की ज्वेलरी भी शामिल है। पुलिस ने ममता नाम की नौकरानी को अरेस्ट किया है।
ममता ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि उसने एक थप्पड़ के बदले चोरी की इस घटना को अंजाम दिया। नौकरानी की बेटी को निर्यातक की पत्नी ने थप्पड़ मार दिया था। जिसका बदला लेने के लिए उसने ये चोरी की। पुलिस ने ममता को केस दर्ज करके जेल भेज दिया है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में आवास विकास कालोनी निवासी एक्सपोर्टर रवीश खन्ना ने गुरुवार शाम पुलिस को अपने घर से करीब 70 लाख रुपए के जेवर चोरी होने की सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने CCTV फुटेज के माध्यम से नौकरानी ममता को पकड़ा। जिसके पास से 70 लाख रुपए के जेवर और 40 हजार रुपए कैश बरामद हुआ है। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने निर्यातक की घरेलू नौकरानी ममता पत्नी सोनू निवासी विष्णुपुरी गली न0- 5 थाना नागफनी को उसके घर से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 01 अंगूठी पीली धातु हीरे की, 01 अंगूठी सफेद धातू हीरे की, 01 अंगूठी पीली धातु नग निकला हुआ, 01 पीली धातु की चैन में प्लेटिनम पैण्डल हीरा जडित, 01 हार पीली धातु जिसमे रत्न जडित, 01 जोडी टोपस हीरे के, 01 लोकेट पीली धातु, 01 नोज पिन पीली धातु व 02 मूर्ति राधा कृष्ण, 01 मूर्ति दुर्गा माता, 01 मूर्ति गणेश जी, 01 मूर्ति रामदरबार, 01 चांदी की कटोरी तथा कुल नगदी 40,000/- रुपए बरामद किए गए।
ममता ने पुलिस को बताया कि, मैं पिछले 03 महीने से खन्ना जी की कोठी में सफाई करने का काम करती थी । अब से करीब 15 दिन पहले मेरी तबियत खराब हो गई थी। इसलिए मैंने अपनी लड़की को खन्ना जी कोठी में सफाई का काम करने के लिए भेज दिया था । वहां पर मेरी लड़की ने मालकिन के परफ्यूम, लिपिस्टिक लगा लिए थे। जिससे मालकिन ने गुस्से में आकर मेरी बेटी को बहुत खरी-खोटी सुनायी थी । इस बात का जब मुझे पता चला तो मैंने मालकिन से माफी मांगी और कहा कि आपको मेरी बेटी को डांटना नही चाहिए था । मालकिन ने मुझे भी भला बुरा कहा और मेरे भी गुस्से में एक थप्पड मारा था तथा मुझे काम से निकाल दिया था । इस लिए गुस्से में आकर मैने बदला लेने के लिए यह चोरी की है।’
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply