त्योहारों पर हरदोई पुलिस अलर्ट:एसपी ने खुद संभाला मोर्चा, शहर में बढ़ाई सुरक्षा
हरदोई पुलिस ने दीपावली, धनतेरस और आगामी त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बुधवार को शहर के मुख्य मार्गों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। त्योहारों के दौरान बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिलेभर के पुलिस थानों से अतिरिक्त बल शहर में तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने चेतावनी दी कि शांति भंग करने की कोशिश करने वाले किसी भी असामाजिक तत्व के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने व्यापारियों और आम नागरिकों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी थाने में देने की अपील की। पुलिस अधीक्षक ने दुकानदारों को सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त रखने और पार्किंग क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए। पैदल गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ क्षेत्राधिकारी नगर, कोतवाली प्रभारी और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे। पुलिस टीम ने घंटाघर, रेलवे रोड, सब्जी मंडी, बाजारगंज और लखनऊ रोड सहित प्रमुख बाजारों का भ्रमण किया। बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था से शहरवासियों को राहत मिली है। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि दीपावली और धनतेरस जैसे पर्वों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर चौकी, थाने और बाजार क्षेत्र में निगरानी बढ़ाई जाएगी, ताकि नागरिक निश्चिंत होकर खरीदारी और त्योहारों का आनंद ले सकें।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/kBhzvsu
Leave a Reply