त्योहारों पर रंगीन मिठाइयों की बिक्री पर कड़ी निगरानी:जिले में 523 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण, 43 नमूने मानकों के विपरीत

महोबा में जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने आगामी दीपावली और अन्य त्योहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विशेष रूप से रंगीन मिठाइयों की बिक्री पर कड़ी निगरानी रखने को कहा। ये निर्देश खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिला स्तरीय समिति की बैठक में दिए गए।बैठक में बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में जिले के 523 खाद्य कारोबार प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया है। इस दौरान कुल 149 खाद्य नमूने संग्रहित किए गए, जिनमें से 43 नमूने मानकों के विपरीत पाए गए।प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर 21 वाद न्यायालयों में दाखिल किए गए हैं। इन मामलों में 12 खाद्य कारोबारियों पर कुल तीन लाख तीन हजार रुपए का अर्थदंड लगाया गया।जिलाधिकारी ने दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद जैसे पनीर, घी, मावा और मिठाइयों, खाद्य तेल तथा अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए विशेष अभियान चलाकर नमूने संग्रहीत करने के भी निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी कुंवर पंकज ने अवैध या मानक अनुसार संचालित न होने वाली मीट और मछली की दुकानों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित जन औषधि केंद्रों और मेडिकल स्टोरों की नियमित जांच सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया।जिलाधिकारी ने कहा कि त्योहारों के दौरान लोगों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता होगी। बैठक में सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. गौरी शंकर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल शुक्ला, अधिशाषी नगर पालिका अवधेश कुमार, जिला आपूर्ति अधिकारी राजीव तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी और किराना उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश कुमार शुक्ला तथा श्यामकिशोर गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Kt3CIbs