त्योहारों पर परिवहन निगम चलाएगा 20 नई AC बसें:गोरखपुर जाने वाले यात्रियों का सफर होगा आसान, जानिए नई बस की फैसिलिटी

गोरखपुर में दिवाली और छठ पूजा करीब आते ही परिवहन निगम ने यात्रियों के लिए विशेष तैयारी शुरू कर दी है। इस बार यात्रियों को त्योहार में होने वाली भीड़ में सफर की चिंता नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि निगम 20 नई AC बसें चलाने जा रहा है। इनमें से 4 बसें पहले ही गोरखपुर पहुंच चुकी हैं और अगले कुछ दिनों में इनका संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इन नई बसों से गोरखपुर से लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज और दिल्ली की यात्रा पहले से ज्यादा आरामदायक, सुरक्षित और तेज होगी। त्योहारों के दौरान सबसे अधिक भीड़ इन्हीं रूटों पर होती है, ऐसे में यात्रियों को इन नई सेवाओं से बड़ी राहत मिलेगी। BS6 इंजन से लैस बसें, प्रदूषण भी होगा कम नई बसें आधुनिक BS6 इंजन से लैस हैं। यह इंजन पुराने मॉडल की तुलना में कार्बन और नाइट्रोजन उत्सर्जन को काफी हद तक कम करता है। इससे जहां यात्रियों को सफर में आराम मिलेगा, वहीं प्रदूषण भी कम होगा। यह कदम शहर के स्वच्छ परिवेश की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है। बस में सुविधा के हैं आधुनिक इंतज़ाम हर बस में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए CCTV कैमरे, फायर एक्सटिंग्विशर और सीट बेल्ट लगाए गए हैं। बसों के अंदर पूरी तरह AC की व्यवस्था है और हर सीट पर एडजस्टेबल AC वेंट और लाइट दिए गए हैं। रात की यात्रा में रोशनी और ठंडक के बीच यात्री बिना किसी असुविधा के सफर कर सकेंगे। इन नई बसों में यात्रियों को आराम का नया अनुभव मिलेगा। सीटें पहले से ज्यादा चौड़ी और सॉफ्ट हैं। हर सीट में हैंडरेस्ट, रेक्लाइनर और अतिरिक्त लेगरूम दिया गया है ताकि लंबी दूरी की यात्रा में भी पैरों को फैलाकर सफर किया जा सके। AC की क्षमता भी पुराने मॉडलों से अधिक है, जिससे पूरे सफर में ठंडक एक समान बनी रहेगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/yz4roQt