तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से युवक की मौत:दुकान से घर लौट रहा था ट्रैक्टर मिस्त्री, डॉक्टरों की हड़ताल से नहीं मिला इलाज

बदायूं में अज्ञात वाहन की टक्कर से 42 वर्षीय ट्रैक्टर मिस्त्री रामनरेश की मौत हो गई। यह हादसा 30 सितंबर की रात उस समय हुआ जब वह दुकान बंद कर अपने घर लौट रहा था। रामनरेश, जो इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव बझांगी का निवासी था, नूरपुर पिनौनी में अपनी दुकान चलाता था। रात करीब 11 बजे दुकान बंद करके बाइक से अपने घर जा रहा था। सैफुल्लागंज और बझांगी गांव के बीच किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इस टक्कर में रामनरेश गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने परिजनों को सूचना दी। परिजन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और उसे नजदीकी निजी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। परिजन रामनरेश को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज ले गए, लेकिन डॉक्टरों की हड़ताल के कारण वहां इलाज नहीं मिल पाया। गंभीर हालत में परिजन उसे बरेली ले जा रहे थे, तभी रास्ते में रामनरेश ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8i6jE0L