तुलसीपुर में करंट लगने से मां-बेटी की मौत:मायके में होटल चला रही थीं, कमरे में दुबका मिला बेटा, पड़ोसियों ने दरवाजा खोला

तुलसीपुर में मिल चौराहे पर करंट लगने से मां-बेटी की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय बेबी और उनकी 15 वर्षीय बेटी छाया के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, मृतका बेबी अपने मायके में रहकर एक होटल चला रही थीं। उनके पति मुंबई में मजदूरी करते हैं। बताया जा रहा है कि बेबी अपने पीछे दो छोटे बच्चों को छोड़ गई हैं, जिससे परिवार में गहरा सदमा है। मृतका की मां सावरी देवी ने बताया कि उनकी बेटी की शादी पचपेड़वा के खाखरा में हुई थी। पति के मुंबई जाने के बाद वह कुछ समय से अपने मायके में रह रही थीं और होटल चला रही थीं। रोजाना की तरह वह अपनी बेटी छाया के साथ होटल पर ही रहती थीं। सुबह जब बेबी के पिता होटल खोलने के लिए मटर लेकर पहुंचे, तो दुकान बंद मिली। आवाज देने पर दरवाजा नहीं खुला, जिसके बाद पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खुलवाया गया। अंदर मां-बेटी मृत अवस्था में एक-दूसरे से लिपटी पड़ी थीं और उनके ऊपर एक स्टैंड वाला पंखा गिरा हुआ था। कमरे के एक कोने में एक छोटा बच्चा सहमा हुआ दुबका हुआ था। परिजनों ने बताया कि होटल का सामान भी बिखरा हुआ था और होटल में काम करने वाला नौकर मौके से गायब मिला। इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला करंट लगने से मौत का प्रतीत होता है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि परिजनों की ओर से अभी तक कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8Mmrl7p