”तुम मुस्लिम हो, मैं मुसलमानों का इलाज नहीं करती”:जौनपुर में गर्भवती महिला ने जिला महिला अस्पताल की डॉक्टर पर लगाया आरोप, VIDEO, लौटाया
जौनपुर के जिला महिला अस्पताल में धर्म के कारण प्रसूता का इलाज करने से इनकार करने का मामला सामने आया है। एक महिला मरीज ने आरोप लगाया है कि जब वह इलाज कराने अस्पताल पहुंची तो एक महिला डॉक्टर ने यह कहते हुए इलाज करने से मना कर दिया कि ‘मैं मुस्लिम का इलाज नहीं करूंगी।’ अस्पताल में महिला का आरोप लगाते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में प्रसूता कह रही है- हमको दर्द हो रहा था, लेकिन डॉक्टर ने कहा, तुम मुसलमान हो, हम तुम्हारा इलाज नहीं करेंगे। नर्स को बोला, इसे ऑपरेशन थिएटर में मत भेजना, मैं इसका इलाज नहीं करूंगी। बहुत गंदी बातें भी कहीं।” इस मामले में आरोपी डॉक्टर का कहना है- मैंने ऐसी कोई बात नहीं कही थी। फिलहाल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए अस्पताल के सीएएस ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं सीएमओ ने वीडियो को सार्वजनिक करने वाले दो मीडियाकर्मियों के खिलाफ एफआईआर कराई है। खुद डीएम डॉ. दिनेश चंद्र खुद इस मामले की जांच कर रहे हैं। घटना बीते बुधवार दोपहर की है, जिसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया है। पूरा मामला पढ़िए… थाना चंदवक के बीरी बारी गांव की निवासी शमा परवीन (27) को उसका पति अरमान शाह प्रसव के लिए बुधवार दोपहर करीब 8:00 बजे जिला महिला अस्पताल (अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय) लेकर आया था। शमा को तेज प्रसव पीड़ा हो रही थी। शमा का आरोप है- रात करीब 9 बजे एक महिला डॉक्टर देखने के लिए आईं। पर्चे पर मेरा नाम देखने के बाद इलाज करने से इनकार कर दिया- कहा- मैं मुस्लिम का इलाज नहीं करती। बगल के बेड पर भी एक मुस्लिम महिला भर्ती थी, उसका भी इलाज करने से मना कर दिया। बकौल शमा- उसने डॉक्टर से कहा, आप डॉक्टर होकर हिन्दू-मुस्लिम की बात कर रही हैं, पर डॉक्टर ने एक नहीं सुना और बिना इलाज किए वापस चली गईं। इसके बाद एक नर्स ने मुझे आकर देखा।
शमा का आरोप है कि डॉक्टर और स्टाफ ने अभद्र व्यवहार किया। हमें डराया गया कि डिलीवरी नॉर्मल नहीं होगी, जान चली जाएगी। इसके बाद मुझे रेफर कर दिया। सीएचसी में हुआ नॉर्मल प्रसव, पहला बच्चा
जिला महिला अस्पताल में इलाज न होने के बाद शमा का पति अरमान उसे लेकर बुधवार रात ही नौपेड़वां सीएचसी पहुंचा। जहां गुरुवार सुबह 7 बजे सुरक्षित प्रसव कराया गया। शमा को एक बेटा हुआ। अरमान ने बताया- यह हमारा पहला बच्चा है। दो पत्रकारों पर माहौल बिगाड़ने और धक्का-मुक्की का आरोप
वीडियो सामने आने के बाद अस्पताल के सीएमएस डॉ. महेंद्र गुप्ता ने वीडियो बनाने वाले दो पत्रकारों के खिलाफ एसपी डॉ. कौस्तुभ से लिखित शिकायत की है। शिकायत में दोनों पर सुरक्षा गार्ड से धक्का-मुक्की करने, इमरजेंसी और लेबर रूम में जबरन घुसने, महिला का बयान लेने और धार्मिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। एसपी के आदेश पर दोनों पत्रकारों के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। सीएमओ बोलीं- एक डॉक्टर का ऐसा बोलना निंदनीय
मामले को लेकर सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह ने कहा- यह बहुत निंदनीय है। 21वीं सदी में कोई डॉक्टर ऐसा व्यवहार नहीं कर सकता है। घटना पर विश्वास करना मुश्किल है। फिलहाल सीएमएस के स्तर से जांच की जा रही है। दोनों पक्षों को बयान के लिए बुलाया गया है। बयान होने के बाद पूरी जांच रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। ————————————– ये खबर भी पढ़िए… बॉयफ्रेंड की हत्या कराने वाली महामंडलेश्वर निरंजनी अखाड़े से निष्कासित:प्रयागराज में महंत रवींद्र पुरी बोले- बेटे की हत्या करना बड़ा अपराध प्रयागराज के श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी ने महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती उर्फ पूजा शकुन पांडेय को अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी ने कहा- अखाड़े से जुड़ी किसी महिला साध्वी का कृत्य सनातन परंपरा के खिलाफ है। वह ‘माता’ कहलाती हैं, और यदि मां ही पुत्र की हत्या करा दे तो इससे बड़ा पाप कोई नहीं हो सकता। पूरी खबर पढ़िए…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0451RoN
Leave a Reply