तीन वाहन चोर गिरफ्तार:बुलंदशहर पुलिस ने नूंह से 3 चोरी की गाड़ियां बरामद कीं
अहमदगढ़ पुलिस और स्वाट टीम देहात ने नूंह (हरियाणा) से तीन अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की तीन गाड़ियां भी बरामद की गई हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान बदायूं के सिरासौल निवासी प्रवेश कुमार, अलीगढ़ के होरी चौक नगला निवासी सूरज और अलीगढ़ के तालानगरी सेक्टर 2 निवासी महेश के रूप में हुई है। उनके खिलाफ अहमदगढ़ थाने में कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। बरामद गाड़ियों में एक स्विफ्ट डिजायर (नंबर UP 14 CM 6085) शामिल है, जो बुलंदशहर से चोरी हुई थी। दूसरी स्विफ्ट VDI (नंबर UP 85 AT 4141) अलीगढ़ से और तीसरी स्विफ्ट VDI (नंबर UP 81 AN 3359) कासगंज से चोरी की गई थी। पुलिस के अनुसार, ये अभियुक्त अंतरराज्यीय वाहन चोरों के एक गिरोह का हिस्सा हैं। वे अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ‘ऑन-डिमांड’ गाड़ियां चोरी करते थे। चोरी के बाद, पुलिस से बचने के लिए वे गाड़ियों की नंबर प्लेट, इंजन नंबर और चेसिस नंबर बदल देते थे। इसके बाद, वे इन गाड़ियों को अपने एक साथी को नूंह (हरियाणा) में बेच देते थे और मिले हुए पैसों को आपस में बांट लेते थे। बरामद स्विफ्ट डिजायर (UP 14 CM 6085) 23/24 सितंबर 2025 की रात को कस्बा व थाना अहमदगढ़ क्षेत्र से चोरी हुई थी। इस संबंध में अहमदगढ़ थाने में मुअसं-299/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है। स्विफ्ट VDI (UP 85 AT 4141) 23/24 सितंबर 2025 की रात को जनपद अलीगढ़ के थाना अतरौली क्षेत्र के गांव कासिमपुर से चोरी की गई थी। इस मामले में अतरौली थाने में मुअसं-571/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है। तीसरी बरामद स्विफ्ट VDI (UP 81 AN 3359) 18/19 सितंबर 2025 की रात को जनपद कासगंज में कस्बा व थाना सहाबर क्षेत्र से चोरी हुई थी। इसके संबंध में सहाबर थाने में मुअसं-485/25 धारा 303(2) बीएनएस दर्ज है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/hatR5pD
Leave a Reply