तीन दिन से लापता व्यक्ति की मौत:ललितपुर के भदौरा गांव के तालाब के पास मिला युवक शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

ललितपुर के विकासखंड महरौनी के ग्राम भदौरा में एक तालाब के पास एक व्यक्ति का शव मिला है। मृतक की पहचान ग्राम बंगरुआ निवासी धुरूवा (38) के रूप में हुई है। वह धनीराम अहिरवार का पुत्र था। धुरूवा 19 सितंबर शुक्रवार को सुबह 7:30 बजे से मिला। उसके चार बच्चे हैं, जिनमें दो लड़कियां और दो लड़के शामिल हैं। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। ग्रामीणों ने शव की पहचान के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी। साथ ही पुलिस को भी इस घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर