तीन दिन बाद घाघरा में मिला वृद्ध का शव:बहराइच के ठोकरपुरवा में हुआ बरामद, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

बहराइच के मोतीपुर थाना क्षेत्र के ठोकरपुरवा गांव में शुक्रवार सुबह घाघरा नदी से एक 65 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद किया गया। मानिकचंद नामक यह वृद्ध मंगलवार को मछली पकड़ने के लिए नदी में गए थे और तभी से लापता थे। तीन दिनों की तलाश के बाद उनका शव मिला है। मृतक की पहचान ग्रामसभा गिरगिट्टी के मजरा ठोकरपुरवा निवासी मानिकचंद पुत्र विंध्याचल के रूप में हुई है। वह मंगलवार को जालिमनगर घाघरा नदी में मछली का शिकार करने गए थे, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी। वृद्ध के लापता होने के बाद से ही एनडीआरएफ की टीम, स्थानीय गोताखोर और प्रशासन लगातार उनकी तलाश में जुटे हुए थे। परिजनों और रिश्तेदारों में भी काफी चिंता थी। जालिमनगर चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। इस दौरान अनिरुद्ध सिंह दीवान भी मौके पर मौजूद रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/dBjHAqO