तिर्वा में बस स्टॉप पर मिला युवक का शव:घर से काम के लिए निकला था, दो घंटे की जांच में हुई शिनाख्त

तिर्वा के रोडवेज बस स्टॉप पर शुक्रवार शाम एक मजदूर का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान जरियनपुर गांव निवासी मोहित कुमार (30) के रूप में हुई है। मोहित शुक्रवार सुबह मजदूरी करने के लिए घर से निकला था। शाम को बस स्टॉप के पास उसका शव पड़ा मिला। आसपास के दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कोतवाल संजय कुमार शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे की जांच के बाद शव की शिनाख्त की गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर