तालिबान सरकार के विदेश मंत्री अमीर खान का भारत दौरा:सपा सांसद बर्क ने कहा- दोहरा मापदंड क्यों, अब किस पर रिपोर्ट दर्ज होगी
संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने अफगानिस्तान के तालिबान सरकार के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी के भारत दौरे को लेकर शुक्रवार को केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार पर कड़ा निशाना साधा। सांसद ने सोशल मीडिया के पोस्ट में लिखा कि जब तालिबान के मंत्री को भारतीय सरकार आमंत्रित कर स्वागत करती है, तब किसी को कोई आपत्ति नहीं होती। बर्क ने कहा, जब संभल के सांसद डा. शफीक़ुर्रहमान बर्क ने तालिबान को लेकर बयान दिया था। तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि उन्हें शर्म आनी चाहिए और यूपी पुलिस ने FIR दर्ज कर दी थी। लेकिन अब वही तालिबान मंत्री भारत आ रहे हैं। आगरा में ताजमहल देखेंगे और देवबंद भी जाएंगे। जहां से जमात का काम दुनिया भर में होता है और योगी सरकार उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराएगी। सांसद ने कहा कि, दोहरे मापदंड क्यों? अब किसे शर्म आनी चाहिए और किसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WTdsfKw
Leave a Reply