तालाब की जमीन से मकान खाली करने का नोटिस:संभल में लोग बोले- चार-चार पैसे जोड़कर मकान बनाया, रातों को नहीं आ रही थी नींद
संभल में तालाब की आठ बीघा भूमि पर कथित अवैध निर्माण के मामले में निवासियों को मकान खाली करने के नोटिस जारी किए गए हैं। इसके बाद शनिवार शाम को हातिम सराय मोहल्ले के निवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर डॉ. राजेंद्र पैंसिया से मिला। डीएम ने मामले की जांच कर न्याय का आश्वासन दिया है। यह मुलाकात बहजोई सभागार में हुई, जहाँ पांच-छह लोगों का प्रतिनिधिमंडल दो अधिवक्ताओं के साथ पहुंचा। अधिवक्ताओं ने डीएम के समक्ष कागजात प्रस्तुत करते हुए भूमि को निजी संपत्ति बताया। डीएम ने सभी पक्षों को निष्पक्ष न्याय का भरोसा दिलाया। उल्लेखनीय है कि इस भूमि को बेचने वाली राम सुनीति देवी की पोती पूर्वी वार्ष्णेय ने पूर्व में दावा किया था कि यह जमीन उनकी निजी संपत्ति है। उन्होंने बताया था कि यह भूमि पहले उनकी मां और फिर दादी के नाम थी, जिस पर लोगों ने मकान बनाए हैं। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने पूरे मामले की गहन जांच करने की बात कही है, ताकि किसी के साथ अन्याय न हो। प्रतिनिधिमंडल में शामिल साजिद हुसैन ने बताया कि उन्होंने यह जगह 2005 में राम सुनीति से खरीदी थी। उनके पास पक्के नक्शे और बैनामे के कागजात मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि यह उनका एकमात्र घर है और डीएम के न्याय के आश्वासन से वे संतुष्ट हैं। मरगूब रहमान ने बताया कि उनकी उसी मोहल्ले में एक छोटी सी स्टेशनरी की दुकान है। उन्होंने बड़ी मुश्किल से पैसे जोड़कर घर बनाया है। नोटिस मिलने के बाद उनकी नींद उड़ गई थी, लेकिन डीएम से बात करके उन्हें राहत मिली है। उन्हें उम्मीद है कि उनके घरों को बरकरार रखा जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Sdp3iFR
Leave a Reply