ताजमहल के दक्षिणी गेट के पास लगी आग:एलटी लाइन के ज्वाइंटर में हुआ शॉर्ट सर्किट, बंद रहता है दक्षिणी गेट

आगरा में ताजमहल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे धुंआ उठने लगे। एएसआई द्वारा तुरंत टोरेंट पावर को सूचना दी गई। दो घंटे का शट डाउन लेकर मरम्मत की गई। घटना रविवार की बताई गई है। ताजमहल के दक्षिणी गेट की दायीं तरफ बनी कोठरियों के ऊपर से एलटी लाइन निकल रही है। कल लाइन के केबिल के ज्वाइंटर से अचानक चिंगारी उठी और तेजी से धुआं फैल गया। प्लास्टिक के बने ज्वाइंटर में आग लगने से धुएं का गुबार चारों तरफ छा गया। बहुत देर तक लाइन में से चिंगारी उठती रही। दूर से ही चिंगारी दिखाई दे रही थी। दो घंटे में लाइन की मरम्मत की गई
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के कर्मचारियों ने टोरेंट पावर को सूचना दी, इसके बाद शटडाउन किया गया। आग बुझने का इंतजार किया गया। दो घंटे में लाइन की मरम्मत की गई। दक्षिणी गेट पर्यटकों के लिए 2018 से बंद
ताजमहल में दक्षिणी गेट से पर्यटकों का प्रवेश सुरक्षा कारणों से वर्ष 2018 से बंद है। इस स्थान पर पर्यटकों को जाने की अनुमति नहीं है। ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि शार्ट सर्किट की वजह से ताजमहल में कोई व्यवस्था प्रभावित नहीं हुई। शार्ट सर्किट होने पर बिजली आपूर्ति बाधित होने पर तुरंत यूपीएस चालू हो गए थे। टोरेंट की टीम ने करीब दो घंटे में मरम्मत कर ली थी। स्मारक को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ejXiYdO