ताजमहल के अंदर पहुंचा ट्राइपॉड:पर्यटक मोबाइल लगाकर खींच रहा था फोटो, प्रतिबंधित है ट्राइपॉड

आगरा में ताजमहल की सुरक्षा में सेंध रुकती नजर नहीं आ रही। शनिवार को स्मारक के प्रतिबंधित दायरे में एक पर्यटक ट्राइपॉड के साथ देखा गया। वो ट्राइपॉड पर मोबाइल लगाकर फोटो खींच रहा था। जब उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया। पर्यटक को न तो भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के कर्मियों ने रोका और न ही केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के जवानों ने। ताजमहल में ट्राइपॉड ही नहीं, खाने का सामान भी ले जाना प्रतिबंधित है। पर्यटक अपने साथ पानी की बोतल ले जा सकते हैं। फिल्म की शूटिंग के दौरान भी उसी सामान को स्मारक में ले जाने दिया जाता है, जिसकी अनुमति होती है। शनिवार को एक पर्यटक सेंट्रल टैंक से आगे तक फोल्डिंग ट्राइपॉड ले गया। उसने वहां ट्राइपॉड लगाकर अपने साथियों के फोटो भी खींचे। किसी गाइड ने इसकी फोटो खींची और वाट्सएप ग्रुप में पोस्ट कर दी। इसके बाद यह वायरल होती रही। सूत्र बताते हैं कि इसकी अनुमति नहीं ली गई थी। जबकि ताजमहल के अंदर एंट्री के समय तमाम तरह से जांच होती है। बैग के अंदर के सामान को भी जांचा जाता है। इसके बावजूद ताजमहल के अंदर तक ट्राइपॉड कैसे पहुंचा, यह सवाल खड़े हो रहे हैं।
ताजमहलमहल के अंदर और आस-पास ट्राइपॉड ले जाने की अनुमति नहीं है। यह एक प्रतिबंधित वस्तु है, और इसके साथ ड्रोन, खाने-पीने की चीज़ें और शराब भी नहीं ले जाने की इजाज़त है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/YNzJW78