तहसील में भ्रष्टाचार के खिलाफ वकीलों का विरोध:तहसीलदार के स्थानांतरण तक जारी रहेगा आंदोलन, न्यायिक कार्य प्रभावित

देवरिया की सदर तहसील में वकीलों और प्रशासन के बीच एक माह से चल रहा विवाद और तेज हो गया है। तहसील बार एसोसिएशन ने शनिवार को तहसील परिसर में लाउडस्पीकर और बैनर के साथ प्रदर्शन किया। एसोसिएशन का आरोप है कि तहसील में नामांतरण आदेश समय पर नहीं हो रहे हैं। धारा 31/32 की कार्रवाई को जटिल बना दिया गया है। धारा 67 की कार्यवाही बिना साक्ष्य के ही निपटाई जा रही है। दूर-दराज से आने वाले वादकारियों की अर्जियों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 2 तस्वीरें देखिए… 30 अगस्त को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल से मिलकर वकीलों ने अपनी समस्याएं बताई थीं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश, प्रयागराज ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है।शनिवार को तहसील दिवस पर वकीलों ने बनारस में हुए वकीलों पर हमले का भी विरोध किया। इस आंदोलन में जनपद की सभी बार एसोसिएशन के अधिवक्ता शामिल हुए। 20 सितंबर को सभी अधिवक्ता, अर्जीनवीस, वसिकानवीस और मुंशी काम से दूर रहे। तहसील में पूर्ण बंदी का आह्वान किया गया। एसोसिएशन ने कहा है कि तहसीलदार के स्थानांतरण तक आंदोलन जारी रहेगा।बैठक में मनोज कुमार मिश्रा, ज्ञानेश्वर मिश्र, जयप्रकाश मिश्र, वृजबाके तिवारी, अजय कुमार द्विवेदी, विष्णु, अजय, जसमुन्नद्दीन सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर