तरन्नुम मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार:पुलिस की छापेमारी जारी, आरोपी के जेल जाने के बाद संभाला कारोबार
देवरिया में एक चर्चित मुकदमे की आरोपी तरन्नुम पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसके खिलाफ 7 सितंबर को मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद से वह फरार है। पुलिस लगातार उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। इस बीच, उस्मान गनी के जेल जाने के बाद तरन्नुम ने न केवल कारोबार संभाल लिया है, बल्कि कानूनी मोर्चे पर भी सक्रिय हो गई है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही पुलिस की कई टीमें तरन्नुम की तलाश में जुटी हैं। देवरिया शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस कई बार उसके संभावित ठिकानों पर पहुंची, लेकिन वह हर बार पहले ही वहां से निकल चुकी थी। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि तरन्नुम के पास एक मजबूत नेटवर्क है, जिसके कारण उसे लगातार सहयोगियों से मदद मिल रही है और वह अभी तक गिरफ्त से बाहर है। पुलिस अधीक्षक ने तरन्नुम की गिरफ्तारी को प्राथमिकता पर रखने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। सभी थाना प्रभारियों और क्षेत्राधिकारियों को इस मामले में सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि कोई भी आरोपी कानून से ऊपर नहीं है और उसे जल्द ही अदालत के सामने पेश किया जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lAei1x4
Leave a Reply