तमकुही राज में बुलडोजर लेकर रात में पहुंचे राजस्वकर्मी:विरोध के बाद वापस लौटे, एसडीएम ने दोनों पक्षों को बुलाया
शनिवार रात तमकुहीराज तहसील के डुभा गांव में राजस्व अधिकारियों द्वारा बुलडोजर कार्रवाई का प्रयास किया गया। आरोप है कि कानूनगो और हल्का लेखपाल रात करीब 7 बजे बुलडोजर लेकर गांव पहुंचे और स्थानीय निवासी कप्तान मियां के घर को गिराने की तैयारी करने लगे। उस समय घर में परिवार के सदस्य भोजन कर रहे थे। बुलडोजर पहुंचने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। उन्होंने इस कार्रवाई का जोरदार विरोध किया। स्थिति बिगड़ती देख ग्रामीणों ने तत्काल एसडीएम आकांक्षा मिश्रा से संपर्क किया, जिसके बाद राज-स्वकर्मी बुलडोजर लेकर वापस लौट गए। ग्रामीणों का आरोप है कि तहसील प्रशासन ने रात के अंधेरे में आतंक फैलाने की कोशिश की। उनका कहना है कि जिस जमीन पर कार्रवाई की जानी थी, उस पर पहले से ही कई लोग बसे हुए हैं। ऐसे में किसी एक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की आड़ में रात में बुलडोजर चलाना पूरे गांव को डराने जैसा है। ग्रामीणों ने रात में की गई इस कार्रवाई की जांच कराने और जिम्मेदार राजस्व अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका तर्क है कि प्रशासन को नियमानुसार दिन में नोटिस देकर कार्रवाई करनी चाहिए, न कि आधी रात को गांव में बुलडोजर लेकर पहुंचना चाहिए। इस मामले पर तमकुहीराज की एसडीएम आकांक्षा मिश्रा ने बताया कि पंचायत भवन के लिए जगह चिन्हित की गई थी। उन्होंने स्वीकार किया कि नियमानुसार कार्रवाई करने में कुछ देरी हुई। एसडीएम ने बताया कि दोनों पक्षों को सोमवार को तहसील बुलाया गया है और इस संबंध में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/YZcXjSi
Leave a Reply