ड्रोन से चोरी की अफवाह पर एसपी सख्त:बोले- अवैध ड्रोन देखें तो 112 पर करें कॉल, खुद कार्रवाई की तो होगा एक्शन
भदोही जिले में ड्रोन से चोरी की अफवाहों को लेकर पुलिस अधीक्षक ने सख्त रुख अपनाया है। पुलिस अधीक्षक ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रही इन अफवाहों पर विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि किसी क्षेत्र में अवैध रूप से ड्रोन उड़ते दिखाई दे, तो तुरंत स्थानीय थाने या डायल 112 पर सूचना दें। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करेगी। मामले में खुद कोई कार्रवाई न करें पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों को चेतावनी दी है कि वे इस मामले में खुद कोई कार्रवाई न करें। ऐसा करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिले वासियों से अपील की है कि अगर कोई चोरी या अन्य संदिग्ध गतिविधि दिखे, तो वे पुलिस अधीक्षक के सीयूजी नंबर 9454400307 या डायल 112 पर तुरंत सूचना दें।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply