ड्रोन की अफवाहें, पुलिस को मिल रहीं 10-12 शिकायतें:सीओ ने कहा, खिलौना ड्रोन से डरा रहे लोग; 14 केस दर्ज
जौनपुर। शहर और ग्रामीण इलाकों में रात के समय आसमान में उड़ते ड्रोन लोगों के लिए रहस्य और दहशत का कारण बने हुए हैं। लोग इसे चोरी के लिए रेकी या किसी सरकारी एजेंसी का सर्वे मान रहे हैं। लेकिन पुलिस और प्रशासन अब तक इसका कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दे पाए हैं। नतीजतन कई गांवों में लोग लाठी-डंडे लेकर रात भर पहरा दे रहे हैं। पिछले पखवाड़े से विभिन्न इलाकों में ड्रोन उड़ते देखे जा रहे हैं। ग्रामीण इनकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं, जिससे डर और बढ़ गया है। बदलापुर कस्बा, फत्तूपुर, मरगूपुर, पहितियापुर, शाहपुर, दाउदपुर, उदपुर गेल्हवा, तियरा समेत कई गांवों में रात करीब 10 बजे ड्रोन देखे जाने की बात ग्रामीणों ने कही। वहीं सिंगरामऊ बाजार, कुशहां, लालगंज, खमपुर, रामपुर, अटौली, बछाड़ी, लबिदाहीं, मल्लूपुर, हरिहरपुर, बछुआर, बरैया, मिश्रौली, तुरकौली और करनपुर सहित दर्जनों गांवों में भी रात करीब 8:30 बजे ड्रोन देखे गए। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय इसे अफवाह बताकर टाल दिया। हालांकि बाद में कई जगह पुलिस सक्रिय हुई, लेकिन ड्रोन का कोई सुराग नहीं मिल सका। एसपी डॉ. कौस्तुभ ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। वहीं सीओ शुभम वर्मा ने बताया, कई मामलों में यह अफवाह साबित हुआ है, जो ड्रोन मिले हैं, वे साधारण और छोटे किस्म के हैं, जिनसे सिर्फ रोशनी दिख सकती है, रेकी करना संभव नहीं है। एक मामले में तो पतंग पर नीली एलईडी लाइट लगी मिली, जिसे लोग ड्रोन समझ बैठे। अब तक 14 मुकदमे दर्ज किए गए हैं और 27 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। इसमें दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है, जिनके पास से खिलौना ड्रोन बरामद हुआ। पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह सब लोगों को डराने और भ्रम फैलाने के लिए किया जा रहा है। जिन ड्रोनों की चर्चा हो रही है, वे बहुत छोटे और सस्ते हैं। असली रेकी वाले ड्रोन हाई-टेक और महंगे होते हैं, जो आसानी से नहीं मिलते। फिलहाल पुलिस ने रात्रि गश्त बढ़ा दी है और अलग-अलग क्षेत्रों में ‘ड्रोन चौपाल’ आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। डायल 112 पर रोजाना 10–12 शिकायतें आ रही हैं, जिन पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/c4zKBi3
Leave a Reply