ड्राइवर ने नशे में सीएम योगी को दी नॉनस्टॉप गाली:प्रयागराज में मुख्यमंत्री को गाली देते हुए वीडियो आया सामने, ड्राइविंग सीट पर रिकॉर्ड किया

प्रयागराज में एक ट्रक ड्राइवर का मुख्यमंत्री को गाली देते हुए वीडियो सामने आया है। वह गाड़ी चलाते हुए मुख्यमंत्री को गाली देते हुए दिख रहा है। 6 मिनट के वीडियो में उसने गालियों और अभद्र टिप्पणी की झड़ी लगा दी। वह आई लव मोहम्मद के नाम पर हो रहे हुड़दंग पर सरकार की कार्रवाई से नाराजगी जताता हुआ दिख रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। वीडियो पोस्ट किया, स्टेटस लगाया सोशल मीडिया पर यह करतूत प्रयागराज के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नारीबारी सूरवाल चंदेल में गांव के रहने वाले इमरान खान की है। वह पेशे से ट्रक ड्राइवर है। उसका वीडियो बरेली में आई लव मोहम्मद के जुलूस के दौरान हुए उपद्रव और बाद में की गई पुलिस कार्रवाई के ठीक बाद सामने आया है। इसमें वह उस कार्रवाई का हवाला देते हुए नाराजगी जता रहा है। मुख्यमंत्री से नाराजगी जताते हुए उनका नाम लेते हुए लगातार गाली दे रहा है। इस दौरान वह नशे की हालत में भी दिख रहा है। उसने अपना यह वीडियो गाड़ी चलाते हुए ड्राइविंग सीट पर ही रिकॉर्ड किया है। उसे खुद अपनी फेसबुक पर पोस्ट करते हुए अपने स्टेटस में भी लगाया है। वीडियो पोस्ट होने के बाद लोगों ने अपने मोबाइल से इसकी रिकॉर्डिंग कर पुलिस अधिकारियों को भेजना शुरू कर दिया। कई लोगों ने लिंक भी भेजा। वीडियो की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। शंकरगढ़ पुलिस इमरान के घर पहुंची। वह घर पर नहीं मिला। इसके बाद पुलिस उसके परिवार वालों ले गई। इमरान खान स्व. शफीक अहमद का बेटा है। उसके छह भाई हैं, जिनमें इलियास अहमद, मंसूर अहमद और अबरार अहमद पहले से ही आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। परिवार भैंस और गायों का व्यापार करता है। इमरान ट्रक चलाता है। एसीपी बोलीं, वायरल वीडियो की जांच कर हो रही तलाश एसीपी बारा कुंजलता ने बताया कि- सोशल वीडियो पर वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। मामला दर्ज कर लिया गया है। इमरान की तलाश हो रही है। उसके घरवालों से पूछताछ चल रही है। ————————- यह खबर भी पढ़ें राजा भैया, यूपी की सियासत का बाहुबली, मायावती से अदावत, अखिलेश से नाराजगी के बाद अब पत्नी से खुलेआम विवाद उत्तर प्रदेश की भदरी रियासत से ताल्लुक रखने वाले रघुराज प्रताप सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पारिवारिक विवाद के बीच राजा भैया मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। हालांकि, उनका सियासी सफर काफी मुसीबत भरा रहा है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/o0FXMOC