ड्यूटी जाते समय पीआरडी जवान की मौत:रास्ते में बेहोश होकर गिरा, मेडिकल कॉलेज में भर्ती था
पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के नागचौरी का पूरा गांव निवासी 55 वर्षीय पीआरडी जवान सुरेंद्र प्रसाद पांडेय की ड्यूटी जाते समय मौत हो गई। मंगलवार सुबह वह साइकिल से मेडिकल कॉलेज जा रहे थे, तभी रास्ते में गश खाकर गिर पड़े। सुरेंद्र प्रसाद पांडेय पीआरडी जवान के पद पर कार्यरत थे। इन दिनों मंझनपुर मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी कर रहे थे। मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे वह अपने घर से ड्यूटी के लिए साइकिल से निकले। गांव के बाहर नहर के पास पहुंचते ही वह अचानक सड़क पर गश खाकर गिर पड़े। ग्रामीणों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने उन्हें देखा और तुरंत परिवार को सूचना दी। परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। दोपहर में इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर परिवार में शोक का माहौल है। सुरेंद्र प्रसाद पांडेय के परिवार में उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/d5yVaYf
Leave a Reply