डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने वाली कंपनी के भुगतान पर रोक:आगरा नगर निगम ने पार्षदों की आपत्ति के बाद लिया एक्शन, नोटिस जारी होगा

त्योहार के सीजन में भी शहर के अधिकांश क्षेत्रों से कूड़ा नहीं उठ पा रहा। ऐसे में पार्षदों ने डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्ट करने वाली कंपनी पर सवाल उठाए हैं। इस पर नगर निगम ने कंपनी के भुगतान पर रोक लगा दी है। अब नोटिस जारी किया जाएगा। पार्षद संतुष्ट नहीं त्योहारी सीजन चल रहा है, शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षद संतुष्ट नहीं हैं। विशेष रूप से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन पर सवाल उठ रहे हैं। पार्षदों का कहना है कि कंपनी करार के मुताबिक काम नहीं कर रही है। शहर में महज 60-65 फीसदी कूड़ा कलेक्शन हो रहा है और कंपनी को 100 फीसदी का भुगतान किया जा रहा है। पार्षदों की आपत्ति के बाद फिलहाल कंपनी का भुगतान भी रोक दिया गया है। स्वच्छता कारपोरेशन की जिम्मेदारी शहर में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य निजी कंपनी स्वच्छता कारपोरेशन देख रही है। कंपनी को 100 वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करना है, लेकिन पार्षदों का आरोप है कि कंपनी करार के मुताबिक काम नहीं कर रही है। पिछले दिनों सदन की सामान्य बैठक में भी पार्षदों ने कंपनी पर कई तरह के आरोप लगाए थे। तंग गलियों में नहीं पहुंच रहे वाहन
उनका कहना था कि शहर में जितने वाहन चाहिए उतने कंपनी ने नहीं लगाए हैं। तंग गलियों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की कोई व्यवस्था नहीं है। किसी गली में कंपनी की गाड़ी जाती है तो किसी गली में कभी गाड़ी नहीं पहुंची। पार्षदों का कहना है कि अभी तक कंपनी पूरे 100 वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन नहीं कर पा रही है। 60-65 फीसदी काम हो रहा है और भुगतान 100 फीसदी का किया जा रहा है। पार्षदों ने मामले की जांच कराने की मांग की थी। तब तक कंपनी का भुगतान रोकने का निर्णय लिया था। नगर निगम अधिकारी का ये है कहना
सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम का कहना है कि कंपनी का भुगतान रोका जा चुका है। अब नोटिस जारी किया जाएगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/RaQGV0X