डॉक्टर बरमूडा में मरीज का इलाज करते दिखे:दो दिन बाद भी कार्रवाई नहीं, CMO ने दिया था कार्रवाई का आश्वासन

मैनपुरी में दो दिन पहले स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुरावली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संविदा डॉक्टर राहुल स्वर्णकार को बरमूडा पहनकर मरीज का इलाज करते देखा गया। इस घटना से जिले के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। वीडियो सामने आने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. आर.सी. गुप्ता ने जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया था। हालांकि, दो दिन बीत जाने के बावजूद अब तक इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। इस लापरवाही के कारण विभागीय अनुशासन पर प्रश्नचिह्न लग गया है। वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को ड्रेस कोड का पालन करने के निर्देश जारी किए थे और स्वयं निरीक्षण भी किया था। इसके बावजूद, आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई न होना चर्चा का विषय बना हुआ है। सूत्रों के अनुसार, डॉक्टर राहुल स्वर्णकार पर पहले भी मरीजों से अभद्रता और मनमानी के आरोप लग चुके हैं। उनके खिलाफ दो से तीन विभागीय शिकायतें आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज बताई जा रही हैं। हाल ही में मरीजों के साथ अभद्रता की शिकायत पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और जिलाधिकारी अंजनी कुमार तक की गई थी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/6K8B2lq