डॉक्टर ने बरमूडा पहनकर किया मरीजों का इलाज, VIDEO:मैनपुरी की CHC में इमरजेंसी का मामला, जवाब तलब
मैनपुरी के कुरावली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक मामला सामने आया है, जहां एक संविदाकर्मी डॉक्टर मरीजों का इलाज बरमूडा पहनकर करते दिखे। डॉ. राहुल स्वर्णकार इमरजेंसी वार्ड में सफेद कोट की जगह बरमूडा पहने हुए थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में डॉक्टर को बरमूडा में मरीजों को देखते हुए देखा जा सकता है। अस्पताल में डॉक्टर के इस पहनावे को देखकर मरीज और उनके तीमारदार हैरान रह गए। जब लोगों ने वीडियो बनाना शुरू किया, तो डॉक्टर ने कैमरे से बचने की कोशिश की, लेकिन तब तक घटना रिकॉर्ड हो चुकी थी। इस घटना के बाद इलाके में डॉक्टर के पेशेवर रवैये को लेकर चर्चा हो रही है। वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में भी हलचल मच गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. आरसी गुप्ता ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो के संबंध में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जेपी वर्मा ने वीडियो में दिख रहे डॉ. राहुल स्वर्णकार से स्पष्टीकरण मांगा है। मामले की जांच की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/F3ok1WD
Leave a Reply