डीएम ने अधिकारियों को दी चेतावनी:बोले- समय पर हो शिकायतों का निपटारा, पारदर्शिता के साथ समाधान करें

कानपुर देहात में जिलाधिकारी कपिल सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में जिला उद्योग एवं व्यापार बंधु की मासिक बैठक हुई। इसमें जिलाधिकारी ने उद्यमियों और व्यापारियों की समस्याएं सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी शिकायत का निस्तारण समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए। उन्होंने लापरवाही या टालमटोल की प्रवृत्ति छोड़ने की चेतावनी दी, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने औद्योगिक क्षेत्रों में गंदगी, जर्जर सड़कों और नालियों की बदहाल स्थिति पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने चेतावनी दी कि सफाई व्यवस्था में कोताही पाए जाने पर संबंधित कर्मियों और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी। जिलाधिकारी ने रोस्टर के अनुरूप सफाई कर्मियों की नियमित तैनाती और औद्योगिक क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। विद्युत आपूर्ति को लेकर भी जिलाधिकारी ने सख्ती दिखाई। उन्होंने एक्सियन विद्युत को रोस्टर के अनुसार निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अघोषित कटौती बर्दाश्त नहीं की जाएगी और उद्यमियों के कार्य में बाधा डालने वाले अधिकारियों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। बैठक में उद्यमियों ने सीएनजी बस संचालन, सर्विस रोड निर्माण और विद्युत समस्याओं के समाधान की मांग उठाई। जिलाधिकारी ने सभी मुद्दों पर तत्काल कार्यवाही के आदेश दिए और कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का समाधान संवेदनशीलता और प्राथमिकता से किया जाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनपद के औद्योगिक क्षेत्रों में निवेश और विकास तभी संभव है जब अधिकारियों की कार्यशैली पारदर्शी और प्रभावी होगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, एडीएम वित्त दुष्यंत मौर्य, परियोजना निदेशक वीरेन्द्र सिंह सहित कई विभागीय अधिकारी और उद्यमी उपस्थित रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/iPdJmN1