डीएम-एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा:आगामी त्योहारों के लिए आमजन को दिया सुरक्षा का भरोसा
मिर्जापुर। शारदीय नवरात्र मेला और आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने शहर के प्रमुख मार्गों पर पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। यह भ्रमण थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र से शुरू होकर इमामबाड़ा होते हुए नारघाट तक किया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। अधिकारियों ने आमजन से संवाद कर उन्हें आश्वासन दिया कि किसी भी अप्रिय घटना को नहीं होने दिया जाएगा। भ्रमण दल में अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह, क्षेत्राधिकारी शहर विवेक जावला, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा बैद्यनाथ, शहर नीरज कुमार पाठक, मडिहान बाल मुकुंद मिश्रा और कोतवाली देहात सहित पर्याप्त पुलिस बल मौजूद था। अधिकारियों ने पैदल गश्त के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का आकलन करने के साथ यह सुनिश्चित किया कि बाजार, मेला क्षेत्रों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस की सतत निगरानी बनी रहे। जिलाधिकारी ने बताया कि नवरात्र मेला और अन्य आगामी त्योहारों के दौरान सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा बलों की तैनाती के अलावा महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और यातायात नियंत्रण पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य आमजन के बीच सुरक्षा का विश्वास स्थापित करना और त्योहारों के दौरान किसी भी संभावित अप्रिय घटना को रोकना है। जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस बल पूरे समय सक्रिय रहेगा और जनता की सहायता के लिए हर पल तत्पर रहेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने कहा कि पुलिस बल का लक्ष्य केवल कानून का पालन सुनिश्चित कराना नहीं है, बल्कि आमजन को सुरक्षा और सुविधा का अनुभव प्रदान करना भी है। उन्होंने नागरिकों से सहयोग और संयम बनाए रखने का आग्रह किया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wsgkHWU
Leave a Reply