डीआईजी बोले-आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा:कन्नौज में डकैती के बाद महिला की हत्या, SP ने बनाई तीन टीमें

कन्नौज शहर के सदर कोतवाली क्षेत्र के कुतुलूपुर मोहल्ले में सोमवार को हुई महिला की हत्या और डकैती के मामले में मंगलवार दोपहर डीआईजी हरीश चन्दर मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर भरोसा दिलाया कि जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे। डीआईजी ने मृतक सुनीता श्रीवास्तव की बड़ी बेटी कोमल और छोटी बेटी दीया श्रीवास्तव से बातचीत की। दोनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि पुलिस हर स्तर पर बदमाशों की तलाश में लगी है। इस दौरान उन्होंने उस मकान का भी निरीक्षण किया जहां बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। निरीक्षण के वक्त कन्नौज एसपी बिनोद कुमार, एडिशनल एसपी अजय कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। दिनदहाड़े लूट और हत्या से दहशत सोमवार को सुनीता श्रीवास्तव के मकान में टाइल्स का काम चल रहा था। इसी दौरान मजदूरों और मिस्त्री ने मिलकर सुनीता और उनकी बेटी कोमल को बंधक बना लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने सुनीता के सिर पर भारी वस्तु से हमला कर दिया। गंभीर चोट से उनकी मौत हो गई। बदमाश घर से जेवर और कैश लूट ले गए। घटना घनी बस्ती के बीच दिनदहाड़े हुई, जिससे इलाके में दहशत है। एसपी बिनोद कुमार ने बताया कि घटना की जांच और बदमाशों की तलाश के लिए तीन अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। कुतुलूपुर में हुई वारदात की जानकारी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तक भी पहुंची। उन्होंने मोहल्ले में रहने वाले पार्टी नेता जय कुमार तिवारी उर्फ बउअन से बात कर घटना के बारे में जानकारी ली। जय कुमार तिवारी ने बताया कि उन्हें भी वारदात की जानकारी भास्कर की खबर से हुई, इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उनसे विस्तृत अपडेट लिया।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर