डीआईजी ने बागपत में सुनीं जन समस्याएं:अधिकारियों को तुरंत निस्तारण के दिए निर्देश, कहा- लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं

डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बागपत तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीआईजी ने विशेष रूप से जमीन से जुड़े मामलों को चिह्नित कर तुरंत निस्तारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या ऐसी नहीं होनी चाहिए जिसका समाधान न हो सके। अधिकारियों को गंभीरता से कार्रवाई करनी चाहिए। लंबित विवेचनाओं के तुरंत निस्तारण के लिए भी उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया। डीआईजी ने जोर दिया कि थाने या चौकी पर आने वाले हर फरियादी की समस्या का तत्काल समाधान होना चाहिए। इस दौरान डीआईजी नैथानी ने संपूर्ण समाधान दिवस में लगे स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सभी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कुछ समस्याओं का समाधान डीआईजी ने अपनी उपस्थिति में ही कराया। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने स्पष्ट किया कि यदि कोई भी पुलिसकर्मी अपने कार्यों में लापरवाही करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लंबित विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण, अपराधियों की धरपकड़ के लिए निरंतर चेकिंग अभियान चलाने और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश भी दिए। इस संपूर्ण समाधान दिवस में डीआईजी कलानिधि नैथानी के साथ जिलाधिकारी अस्मिता लाल और एसपी सूरज राय सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/nEDJHje