डीआईजी के निर्देश पर लगेंगे बस्ती मे पिंक शिकायत पेटिका:मिशन शक्ति के तहत विद्यालयों, सार्वजनिक स्थानों पर होगी स्थापना
मिशन शक्ति अभियान के तहत डीआईजी के निर्देश पर विद्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर पिंक शिकायत पेटिकाएं लगाई जाएंगी। इस पहल की शुरुआत रविवार को रुधौली के प्रेक्सिस विद्यापीठ से हुई, जिसका उद्देश्य महिलाओं और छात्राओं को सुरक्षा प्रदान करना है। प्रेक्सिस विद्यापीठ में पिंक शिकायत पेटिका का उद्घाटन प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि यह एक अच्छी पहल है, जिससे छात्राएं अपनी समस्याओं को पत्र के माध्यम से साझा कर सकेंगी, यदि वे किसी से सीधे बात करने में असहज महसूस करती हैं। इन पेटिकाओं की एक चाबी स्कूल के प्रिंसिपल के पास और दूसरी पुलिस के पास रहेगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि छात्राओं की पहचान गोपनीय रखी जाए और उनकी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई हो। प्रेक्सिस विद्यापीठ के निदेशक सुशांत पांडे ने इस अभियान का स्वागत करते हुए कहा कि पिंक शिकायत पेटिका लगने से छात्राओं को अपनी समस्या खुलकर रखने का अवसर मिलेगा और उनकी समस्याओं का समाधान भी होगा। इस मौके पर खुशी चौधरी और नित्या मिश्रा ने सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में संस्थापक परशुराम पांडे, प्रधानाचार्य पंकज शर्मा, रमेश मिश्रा, चंद्रभूषण पांडे, संजय यादव, राजकुमार तिवारी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/KxT7s83
Leave a Reply