डीआईओएस कार्यालय 4 अक्टूबर को नीलाम होगा:ई-रिक्शा से हुई नीलामी की मुनादी

बस्ती जिले में जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) कार्यालय की नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कोर्ट के आदेश पर यह नीलामी 4 अक्टूबर को होगी। यह कार्रवाई एक शिक्षक के 1991 से लंबित बकाया वेतन के भुगतान के लिए की जा रही है। मामला हर्रैया के नेशनल इंटर कॉलेज में अर्थशास्त्र के प्रवक्ता चंद्रशेखर सिंह से जुड़ा है। उन्हें 1991 में नियुक्त किया गया था, लेकिन अन्य प्रवक्ताओं के विपरीत, उन्हें कभी वेतन नहीं मिला। न्याय के लिए उन्होंने 1998 में अदालत का दरवाजा खटखटाया। लगभग सात साल बाद, 2005 में कोर्ट ने शासन और डीआईओएस को 14 लाख 38 हजार 104 रुपये का बकाया वेतन और भविष्य का नियमित वेतन देने का आदेश दिया। हालांकि, इस आदेश का पालन नहीं किया गया। आदेश की अवमानना के बाद डीआईओएस का बैंक खाता भी सीज किया गया, लेकिन शिक्षक को उनका वेतन नहीं मिला। अंततः, इस साल कोर्ट ने डीआईओएस कार्यालय की भूमि कुर्क कर उसकी नीलामी का आदेश जारी किया। कोर्ट ने नीलामी के लिए न्यूनतम बोली 14 लाख 38 हजार 104 रुपये निर्धारित की है। बुधवार को अमीन की देखरेख में शहर में ई-रिक्शा के माध्यम से मुनादी कराई गई, जिसमें 4 अक्टूबर को नीलामी की घोषणा की गई। नीलामी से प्राप्त राशि से शिक्षक का बकाया वेतन चुकाया जाएगा। शिक्षक के बेटे अनुराग सिंह ने कहा कि उनके पिता को 27 साल बाद न्याय मिलने की उम्मीद है। उन्होंने इस फैसले को उन सभी लोगों के लिए एक मिसाल बताया जो अपने अधिकारों के लिए लंबे समय तक कानूनी लड़ाई लड़ते हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Mpy19sP