डिप्टी सीएम हजरगंज में पहुंचे:व्यापारियों के साथ संवाद कर GST के फायदे बताए; ब्रजेश पाठक बोले-स्वदेशी अपनाए

लखनऊ में नवरात्रि के पहले दिन राजधानी का बाजार रौनक से भर गया। इसी मौके पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक हजरतगंज के जनपथ मार्केट पहुंचे और व्यापारियों से बातचीत कर जीएसटी में हुए हालिया संशोधनों और उनके फायदे बताए। डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दी गई नई छूट और सुविधाओं से आम लोगों को राहत मिली है और बाजार में उत्साह दिखाई दे रहा है। हजरतगंज के जनपथ मार्केट में व्यापारियों से संवाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने हजरतगंज के जनपथ मार्केट में दुकानदारों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि नई जीएसटी छूट से त्योहारों के मौके पर लोगों की खरीद क्षमता बढ़ी है। दुकानदारों ने भी बाजार की रौनक और बिक्री में आई तेजी पर खुशी जताई। गाड़ियों पर जीएसटी छूट से उपभोक्ताओं में उत्साह डिप्टी सीएम ने कहा कि गाड़ियों पर जीएसटी में मिली छूट से ऑटो सेक्टर में तेजी आई है। नवरात्रि के पहले दिन से ही शोरूम में ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा। स्वदेशी अपनाने का संकल्प और MSME को बढ़ावा बृजेश पाठक ने कहा कि इस नवरात्रि से हम सबको स्वदेशी अपनाने का संकल्प लेना चाहिए। सरकार एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा दे रही है ताकि घर-घर में स्वदेशी उत्पादों का इस्तेमाल बढ़े और छोटे उद्योगों को प्रोत्साहन मिले। लखनऊ के अन्य बाजारों में भी दिखी रौनक हजरतगंज के अलावा चौक, अलीगंज, इंदिरा नगर और अलमबाग के बाजारों में भी नवरात्रि की खरीदारी को लेकर भीड़ रही। दुकानदारों ने बताया कि इस बार पहले दिन से ही बिक्री में इजाफा हुआ है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर