डिजिटल अरेस्ट ठगी का तीसरा आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार:रियायर्ड इंजीनियर से 33 लाख की धोखाधड़ी, महिला पुलिसकर्मियों ने जुटाए सबूत
मुजफ्फरनगर में सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता आरके गोयल से डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 33 लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। इस ठगी के साक्ष्य जुटाने में महिला पुलिसकर्मियों का अहम योगदान रहा, जिसके आधार पर पुलिस टीम को यह सफलता मिली। पुलिस अधीक्षक अपराध इंदू सिद्धार्थ ने मीडिया को बताया कि साइबर थाना पुलिस ने पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर इस मामले का खुलासा किया था। साइबर थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मियों मीनाक्षी, मोनिका और अंशु ने तकनीकी साक्ष्य जुटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन साक्ष्यों के आधार पर प्रभारी निरीक्षक सुल्तान सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने राजस्थान में तीन दिन तक रहकर आरोपी दीपक जाखड़ को गिरफ्तार किया। आरोपी दीपक जाखड़ के पास से कई पासबुक, एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। उसने राजस्थान में रहते हुए ठगी के 12 लाख रुपये एटीएम से निकाले थे। पुलिस फुटेज के आधार पर उसे पकड़ा गया। जांच में सामने आया है कि आरोपी द्वारा संचालित पांच खातों में सात करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन हुआ है। आरोपी दीपक जाखड़ बीए, बीएड शिक्षित है और भारत फाइनेंस कंपनी में भी काम कर चुका है। वह गरीब लोगों को अपने जाल में फंसाता था। वह 7,000 रुपये में उनका खाता खुलवाकर उनका एटीएम अपने पास रख लेता था और खाते में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करवा देता था, ताकि बैंक से आने वाले सभी मैसेज उसी के मोबाइल पर आएं और खाताधारक को इसकी जानकारी न हो। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने मिशन शक्ति के तहत मामले में अहम योगदान देने वाली तीनों महिला पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7KJjqnz
Leave a Reply