डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार:40 लाख कराए थे ट्रांसफर, दो लोगों के खाते में आए थे 4.98 लाख रुपए
नोएडा में साइबर पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट कर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राकेश कुमार निवासी पानीपत हरियाणा के हुई है। आरोपी की गिरफ्तारी पानीपत से की गई है। 21 अगस्त को पीड़िता ने साइबर पुलिस से शिकायत की थी उसे डिजिटल अरेस्ट कर जांच के नाम पर ठगों ने 40 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए थे। जांच के दौरान साइबर सेल ने तत्काल जिन बैंक के खातों में पैसा ट्रांसफर किया गया था। उसे फ्रीज करवा दिया था। जांच के दौरान राकेश कुमार के खाते के बारे में जानकारी मिली। पूछताछ के दौरान राकेश ने बताया कि वह पानीपत में प्राइवेट नौकरी करता है। वहां उसका संपर्क साइबर अपराध में लिप्त करण निवासी पानीपत हरियाणा से हो गया। धोखाधड़ी में दोनों आरोपियों ने मिलकर 4 लाख 98 हजार 703 रुपए की निकासी की। पैसे आपस में कमीशन के रूप में बांट लिए। राकेश साइबर अपराधियों को म्यूल बैंक खाते भी उपलब्ध कराता है। करण जिला कारागार करनाल, हरियाणा में निरुद्ध है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/VqAWQvF
Leave a Reply